संतकबीरनगर, जुलाई 20 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में चल रहे तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का शनिवार को समापन हुआ। तीनों दिन में कुल 153 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें 52 उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण का भरोसा दिया गया। अधिशासी अभियंता पीके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को शिविर में कुल 45 उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें 19 समस्याओं का मौके पर ही तत्काल समाधान कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित उपखंड अधिकारियों को सौंप दिया गया। अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा...