गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता उपभोक्ताओं की बिजली से जूड़ी समस्याओं को लेकर मेगा कैंप को निगम ने दो दिनो के लिए बढ़ा दिया है। अब सोमवार और मंगलवार को भी कैंप का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण पूर्ववत किया जायेगा। बताया कि शनिवार शाम तक बिल संबंधी 485 कम्प्लेन प्राप्त हुई जिसमें से 378 प्रकरण का निस्तारण करा दिया गया है। खराब मीटर संबंधी 200 प्रकरणों में से 125 निस्तारण करा दिया गया है। नए संयोजन से संबंधी 50 प्रकरणों में 50 प्रकरण का मौके पर निस्तारण करा दिया गया है, 1108 किलोवाट भार वृद्धि किए गए है। साथ ही 1480 उपभोक्ताओं द्वारा 1.54 करोड़ रु...