मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- जनपद में चिकित्सकों की भर्ती के लिए एमबीबीएस डिग्रीधारकों के मेगा इंटरव्यू के बाद उनकी नियुक्ति लटक गई है। मेगा इंटरव्यू हुए सवा महीने बाद भी चयनित डॉक्टरों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। सवा महीने पहले जिले में एमबीबीएस डिग्रीधारकों का अब तक का सबसे बड़ा इंटरव्यू हुआ था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार एक साथ डॉक्टरों के 51 पदों के लिए वाक इन इंटरव्यू कराया गया था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पहली बार पदों के सापेक्ष दोगुनी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। जबकि, इससे पहले हुए सभी इंटरव्यू में निर्धारित पदों से भी कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचते थे। इस इंटरव्यू में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी किर्गिस्तान, रूस, यूक्रेन आदि देशों से एमबीबीएस डिग्री हासिल करने वाले रहे थे, लेकिन इस मेगा इंटरव्यू के बाद अब तक चयनित डॉक्टरों ...