गोरखपुर, अगस्त 7 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली चोरी और बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देशानुसार बुधवार को सिकरीगंज क्षेत्र में बिजली विभाग ने बड़ा मास रेड अभियान चलाया। एक्सईएन संतोष कुमार के नेतृत्व में चलाई गई इस चेकिंग ड्राइव में कुल 259 घरों की जांच की गई, जिसमें 4 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 251 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए, जिन पर करीब Rs.32.09 लाख का बकाया था। अभियान के दौरानRs.7.10 लाख की बकाया राशि की वसूली भी की गई। इस दौरान हरिहरपुर, रानीपुर, धुरियापार, हरपुर और गोला क्षेत्र में सुबह से ही बिजली विभाग की 8 टीमें सक्रिय रहीं। अचानक हुई सघन जांच से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। प्रबंध निदेशक के निर्देश पर अब प्रत्येक फी...