गोड्डा, दिसम्बर 1 -- मेहरमा, एक संवाददाता। रविवार को भाजपा ने आत्मनिर्भर भारत के लिए मेहरमा में घर-घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा की अगुवाई में चलाए गए मेक इन इंडिया के तहत लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की गई। श्री मिश्रा ने कहा कि अपने जीवन में स्वदेशी उत्पाद अपनाकर और भारतीय उद्यमियों एवं कार्यक्रम का समर्थन करके हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से इस आंदोलन से जुड़कर स्वदेशी अपनाने एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। उन्होंने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का नारा दिया। उन्होंने बताया कि मेहरमा मंडल से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जो दिसंबर के अंत तक चलेगा। प्रत्येक बूथ में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें इसके लिए प्रेर...