मेरठ, मई 27 -- मेक्सिको में बाल चिकित्सा का 31वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत सक्सेना ने विश्व प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जुल्फिकार, डॉ. जॉय लॉन के साथ मंच साझा किया। डॉ. जुल्फिकार को पूरी दुनिया में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है, जबकि डॉक्टर जॉय लॉन नवजात शिशुओं के विशेषज्ञ माने जाते हैं। डॉ. विनीत सक्सेना ने बताया कि यह सम्मेलन प्रेरणादायक रहा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक बाल विकास : पिता की भूमिका विषय पर आयोजित परिचर्चा में भारत की स्थिति से पूरी दुनिया को अवगत कराया। सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के बाल रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। संचालन डब्ल्यूएचओ के डॉ. साराह और डॉ. विल्सन वेयर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...