नई दिल्ली, जनवरी 26 -- मेक्सिको के गुआनाहुआतो राज्य में फुटबॉल मैच के दौरान सशस्त्र बलों ने हमला कर दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हैं। यह घटना लोमा दे फ्लोरेस इलाके में हुई, जहां लोग फुटबॉल मैच के दौरान इकट्ठा थे। हमलावरों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल में इलाज के दौरान मर गया। स्थानीय मेयर के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस, सेना और राष्ट्रीय गार्ड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...