रांची, जून 6 -- रांची, संवाददाता। राजधानी का मेकॉन-सिरमटोली कार्तिक उरांव फ्लाईओवर उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार की रात में दस बजे ड्राइविंग और स्टंटबाजी का स्थल बना रहा। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि देर रात एक युवक नीले रंग की बाइक पर फ्लाईओवर के बीचों-बीच खतरनाक स्टंट कर रहा है, जिसमें वह बाइक को पिछले पहिए पर खड़ा कर तेजी से चला रहा है। स्टंटबाज ने यह क्रम फ्लाईओवर के दोनों छोर पर एक के बाद एक कई बार दुहराया। तेज रफ्तार बाइक से स्टंट के दौरान पुल पर जहां-तहां मौजूद लोगों की सांसें किसी अनहोनी को लेकर अटकी रहीं। उद्घाटन के बाद सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर पुलिस की उदासीनता की वजह से युवा फ्लाईओवर का दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे न केवल उनकी जान को खतरा है, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी यह जोखिम भरा साबित हो सक...