रांची, नवम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। मेकॉन की ओर से एन्हांसिंग एफिशिएंसी एंड सस्टेनेबिलिटी इन आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री विषय पर आयोजित दो दिनी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का बुधवार को समापन हुआ। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) झारखंड के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में उद्योग जगत के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं ने इस्पात क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता, पर्यावरणीय स्थिरता और तकनीकी नवाचार पर चर्चा की। इस दौरान निम्न-कार्बन लौह निर्माण, अपशिष्ट ऊष्मा पुनर्प्राप्ति और प्रक्रिया अनुकूलन जैसे विषयों पर तकनीकी सत्र व पैनल चर्चाएं कीं। मौके पर मेकॉन के सीएमडी एसके वर्मा, तकनीकी निदेशक अमित राज, निदेशक जेके झा व अन्य उपस्थिति थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...