नई दिल्ली, जून 22 -- बारिश में ह्यूमिडिटी की वजह से सबसे बड़ा चैलेंज मेकअप को स्किन पर टिकाना है। जिससे चेहरे का ग्लो भी खत्म ना हो और स्किन केकी भी ना नजर आए। वैसे तो आजकल प्रोडक्ट वाटरप्रूफ आते हैं लेकिन स्किन को अगर ठीक तरीके से तैयार ना किया जाए तो मेकअप के बाद भी चेहरा फीका हुआ सा दिखता है। ऐसे में कई सारे मेकअप एक्सपर्ट इन टिप्स को फॉलो करते हैं। जिसे आप भी जरूर जान लें।फिटकरी पानी से साफ करें चेहरा चेहरे पर पसीने से परेशान रहती हैं तो स्किन को सबसे पहले फिटकरी पानी से क्लीन करें। या फिटकरी को पानी से धोकर चेहरे पर रब करें। ऐसा करने से फिटकरी पोर्स को ब्लॉक कर देगी और पसीना नहीं निकलेगा। इसके बाद आप मॉइश्चराइजर और बाकी प्रोडक्ट को स्किन पर अप्लाई करें।सेटिंग स्प्रे लगाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे को सभी मेकअप के आखिरी में लगाने के लिए जान...