नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- मेकअप करना तो लगभग सारी लड़कियों को पसंद होता है। लेकिन केवल मेकअप करने से काम नहीं चलता बल्कि उन महंगे और कीमती प्रोडक्ट की सही देखभाल भी जरूरी है। जैसे कि हेयर रिमूव करने वाला एपिलेटर भी आपको इंफेक्शन दे सकता है और कई बार प्रोडक्ट बिना यूज ही एक्सपायर हो जाते हैं। ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें आपके पूछे कुछ सवालों के जवाब। मैं अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए पिछले तीन-चार सालों से एपिलेटर का इस्तेमाल कर रही हूं। कुछ वक्त से मेरे कंधे और चेहरे पर एपिलेटर के इस्तेमाल के 15-20 दिन बाद दाने नजर आने लगे हैं। इन दानों में दर्द नहीं होता, पर ये आसानी से नजर आने लायक आकार के होते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है और इनसे छुटकारा पाने के लिए मैं क्या करूं? क्या मैं एपिलेटर का इस्तेमाल बंद कर दूं? -सुरभि पांडेय, गोरखपुर...