अलीगढ़, अप्रैल 21 -- फोटो : - ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र का मामला, परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के बाद हुई सुलह - समाजसेविका गौरी पाठक ने कई पारिवारिक मामलों को सुलझाने में निभाई अहम भूमिका अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आधुनिक जमाने में मामूली नोकझोंक पर रिश्तों में दरार आ रही है। शहर के ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया। जहां मेकअप ने दंपती के बीच रार पैदा कर दी। इसके चलते पति दूसरी महिला के प्रति आकर्षित हो गया। लेकिन, परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के बाद पति इस बात पर माना कि अगर पत्नी सज-धज कर रहेगी तो वह कोई गलत काम नहीं करेगा। फिर क्या था... मौके पर ही मेकअप का सामान मंगाया गया। तब जाकर दोनों का परिवार संभला। करीब एक साल पहले समाजसेविका गौरी पाठक से पुलिस ने एक पारिवारिक मामले को सुलझाने में सहयोग मां...