देवरिया, नवम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददता। देवरिया- गोरखपुर मार्ग पर शहर के पुराने बस स्टेशन के समीप स्थित एक मेकअप स्टूडियों में मेकअप के दौरान एक युवती का वीडियो बनाकर मेकअप स्टूडियो के प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने स्टूडियों के प्रबंधक व वहां काम करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। शहर के एक वार्ड की रहने वाली एक युवती की सगाई 23 अक्टूबर को थी। सगाई पर फेशियल कराने के लिए युवती ने शहर के पुराने बस स्टेशन के समीप स्थित ए.जे. मेकअप स्टूडियो एण्ड एकेडमी में बुकिंग कराया था। जिसके लिए एडवांस में दो हजार रुपये एवं उसके बाद 25 सौ रुपये आनलाइन पेमेंट किया था। आरोप है कि 19 अक्टूबर को स्टूडियो की प्रबंधक ने युवती को बुलाया, जहां मेकअप के समय फोटो व वीडियो न लेने की बात हुई। 23 अक्टूबर को जब युवती म...