नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- स्कूल ऑफ ह्यूमन साइंसेज में महिलाओं की मेकअप सामग्री को लेकर हाल ही में एक अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के मुताबिक ज्यादातर महिलाएं मेकअप की सामग्री के एक्सापायरी डेट को लेकर लापरवाह रहती हैं। लंदन की मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने जब माइक्रोस्कोप से इस्तेमाल किए हुए मेकअप सामग्री को देखना शुरू किया तो उन्हें चौंकाने वाले परिणाम नजर आए। आईलाइनर, मस्कारा, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक, फाउंडेशन और मेकअप ब्रश जैसे मेकअप प्रोडक्ट्स में 70 प्रतिशत अपने एक्सापायरी डेट को पार कर चुके थे। आई पेंसिल में इतने बैक्टीरिया थे जो पलकों के संपर्क में आने पर उन्हें तीव्र नुकसान पहुंचा सकते थे। बाथरूम में रखे जाने वाले मेकअप सामग्री में बैक्टीरिया संक्रमण होने की गुंजाइश अधिक रहती है। हवा से नमी मिलने की वजह से इसमें सूक्ष्मजीव बढ़...