नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- प्रियंका चोपड़ा जब वाइट देसी लुक में दिखीं तो लोगों की धड़कनें रुक गईं। रीसेंट वाराणसी फिल्म के इवेंट में वह किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं। प्रियंका ने ऑफ वाइट (आइवरी) सा लहंगा पहना था। इसके साथ ग्रीनिश-फिरोजी बिंदी ने उनका पूरा लुक दमदार बना दिया था। मेकअप के सामान में बिंदी भले ही छोटी सी हो लेकिन यह आपके अंदर की फेमिनिन एनर्जी पर लोगों का ध्यान केंद्रित कर देती है। अगर आप भी बिंदी से किलर लुक्स पाना चाहते हैं तो जान लें कि किस कलर के कपड़ों के साथ बिंदी का कौन सा रंग जमता है।सही बिंदी का चुनाव जरूरी जब हम इंडियन ट्रडिशन स्टाइल में तैयार होते हैं तो बिंदी आपका पूरा लुक बदल देती है। चाहे नवरात्रि हो, दीवाली हो या किसी की शादी। हालांकि किस रंग के साथ कौन सी बिंदी सूट करेगी, यह समझ पाना कई लोगों के लिए ट्रिकी ह...