लखनऊ, दिसम्बर 22 -- विकासनगर में 8 दिसंबर को खुदकुशी करने वाली मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य के पिता ने उनके लिवइन पार्टनर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने लिव इन पार्टनर के भाई व चाची को भी नामजद किया है। विकासनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बहराइच के गंगापुर मूर्तिहा निवासी सत्य नारायण के मुताबिक उनकी 24 वर्षीय बेटी नेहा मौर्य पति से तलाक के बाद विकासनगर सेक्टर-1 में किराए के मकान में रहती थी। यहां वह हजरतगंज स्थित जावेद हबीब सैलून में मेकअप आर्टिस्ट का काम सीख रही थी। 8 दिसंबर को नेहा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। सत्य नारायण का आरोप है कि बेटी नेहा से गांव का ही अजीत करीब एक साल से मिलता जुलता था। दोनों लिवइन में साथ रहते थे। अजीत पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी शालिनी बच्चों के गांव मे...