भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुप्पाघाट स्थित आश्रम में एक जून रविवार को संतमत के संस्थापक संत महर्षि मेंहीं पर बनी मेंहीं ऐप और वेब पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर महर्षि मेंहीं के जीवन और विचारों पर बनी फीचर फिल्म मेंहीं एक विचार एक व्यक्तित्व का टीजर भी रिलीज किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होंगे। साथ ही कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। वहीं, आयोजन की तैयारियां अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के पदाधिकारियों की देखरेख में चल रही हैं। महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि मेंहीं ऐप के माध्यम से देश-दुनिया के संतमत प्रेमी अब घर बैठे ही भजन, सत्संग, ऑडियो बुक्स, ई-बुक्स, बच्चों के लिए धार्मिक सामग्री, कार्...