भागलपुर, जून 1 -- भागलपुर। संतमत के संस्थापक सतगुरु महर्षि मेंहीं पर बने मेंहीं एप और वेब पोर्टल का लोकार्पण रविवार को कुप्पाघाट आश्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे। साथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी रहेंगे। कार्यक्रम में मेंहीं एक विचार, एक व्यक्तित्व निर्मित फीचर फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जाएगा, जिसे सत्संग हॉल में प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया जाएगा। अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत एप और पोर्टल के लोकार्पण से होगी। इसके उपरांत शाम में पुष्पांजलि और अन्य कार्यक्रमों का भ...