आजमगढ़, मई 10 -- मेंहनगर,हिन्दुस्तान संवाद। नगर में बने रोडवेज बस स्टेशन से परिवहन की बसें न चलने, परिसर में फैली दुर्व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर गुरुवार की शाम डॉ.अंबेडकर डिपो के एआरएम बीआर गौतम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने लोगों से कहा कि मेंहनगर से जल्द ही सभी जगहों के लिए रोडवेज बसों का संचालन कराया जायेगा। रोडवेज परिसर में फैली दुर्व्यवस्थाओं को भी दूर कराने का आश्वासन दिया। दवा व्यवसायी तेजबहादूर आदि लोगों ने पिछले दिन एआरएम को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उल्लेख किय कि नगर में बने रोडवेज बस स्टेशन की स्थित काफी खराब है। यहां से एक भी बस का संचालन नहीं हो रहा है। भवनों के दरवाजे टूट गये है। परिसर में गंदगी फैली है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व तक मेंहनगर से बसे गैर प्रांत दिल्ली समेत विभिन्न जनपदों के लि...