प्रयागराज, नवम्बर 8 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चल रही कार्यवाही की जानकारी डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को मेंहदौरी कॉलोनी पहुंचकर जुटाई। क्षेत्र के लोगों से वितरित किए गए फॉर्म के बारे में जानकारी ली। बुक एक कॉल विद बीएलओ की प्रक्रिया को बताया और एसआईआर की पूरी प्रक्रिया को खुद स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें समझाया। लोगों को क्यूआर कोड के बारे में भी अवगत कराया। डीएम ने बीएलओ से बात भी की। इस दौरान एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर अनिल पाठक व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...