चाईबासा, अगस्त 8 -- जगन्नाथपुर। गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर में राखी बनाओ एवं मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में माताओं ने न सिर्फ अपनी बेटियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सराहा, बल्कि उन्हें मंच पर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिहान गोप की माता एवं चम्पूआ कोर्ट की वकील मिताली मधुमिता रहीं। उन्होंने पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा, कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रकार के आयोजन उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देते हैं। मेंहदी प्रतियोगिता में गीतांजलि पान ने प्रथम स्थान और रीतू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, राखी बनाओ प्रतियोगिता में खुशी नायक प्रथम और पल्लवी साव द्वितीय स्थान पर रहीं। 65 छात्राओं ने द...