संभल, जुलाई 27 -- बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाली तीज के मौके पर रविवार को मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को सुन्दर ढंग से हाथों पर उकेरा। प्रतियोगिता में इरम ने प्रथम, फरहीन ने द्वितीय व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. रीता सिंह, डॉ. आरती ओझा, नेहा मलय रहीं। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है। इस दौरान सचिव अजय कुमार आयरन समेत गीता रानी, प्रीति शर्मा, पूजा शर्मा, दीप्ति वार्ष्णेय, प्रिंसी चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...