फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- खागा। नवविवाहिता के हाथों की मेंहदी छूटने से पहले ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए मृतका का उत्पीड़न व उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बहू की अचानक मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रहीं। कौशांबी जिले के सड़वापर निवासी किसान धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री रश्मि उर्फ कोमल का विवाह बीते दो नवंबर को विजयीपुर क्षेत्र पंचायत के पूर्व प्रमुख व नगर के नई बाजार मोहल्ला निवासी महेन्द्र सिंह पटेल के पुत्र आदित्य प्रताप सिंह के साथ किया था। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि गुरूवार सुबह ससुराल पक्ष द्वारा बताया गया कि रश्मि...