कन्नौज, नवम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर के गनेश चौधरी मोहल्ला स्थित उत्कर्ष अकादमी शिक्षण संस्थान इंटर कालेज में मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बुधवार को उत्कर्ष अकादमी शिक्षण संस्थान इंटर कालेज में हुई मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रंगोली में समता, वर्षा, आस्था, वैष्णवी, कशिश प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि दीक्षांशी, नेहा, अक्षय, दीक्षा, लक्ष्मी, दीक्षा गुप्ता द्वितीय व तथा शिवानी, कोमल, अल्का, अनामिका, सानिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। उधर, मेहंदी प्रतियोगिता में नयंसी, अंजली सक्सेना, रोज ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान कालेज की प्रबंधक मिथलेश यादव, निर्णायक मनोरमा यादव व अन्य शिक्षकों ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानि...