संतकबीरनगर, जनवरी 5 -- संतकबीरनगर। मेंहदावल क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं, बरामद की गई अपहृत युवती को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मेंहदावल थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 24 दिसंबर 2025 को थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के एक युवक ने उसकी पोती को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रविवार को वांछित आरोपी सागर साहेब राव निवासी नाउड़ी, तालुका थाना कन्नड़ ग्रामी...