संतकबीरनगर, अप्रैल 17 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे फार्मासिस्ट के साथ दो दलालों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में है। पीड़ित ट्रेनी की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दिए तहरीर में मोगलहा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर निवासी कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र अरुण कुमार मिश्र ने लिखा है कि वह बतौर ट्रेनी फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल में अप्रेंटिस का कार्य कर रहे हैं। बीते सोमवार को दोपहर में अस्पताल पर चिकित्सक से मुलाकात करने गए थे। वहां पहले से ही दलाली का काम कर रहे दीपेश मिश्रा पुत्र हीरालाल व चंदन मिश्रा पुत्र कन्हैयालाल मिश्रा निवासी खजुरा कला थाना मेंहदावल मौजूद थे। चिकित्सक से जैसे ही हम दवा के सम्बन्ध में बात कर...