संतकबीरनगर, फरवरी 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ लग रही है। लोग बसों के लिए परेशान हो रहे हैं। वहीं जिले से कुंभ स्नान करने गए लोगों का कहना है कि स्नान करना कठिन नहीं है वरन वहां से वापस आना सबसे कठिन काम है। लोगों को चौबीस से तीस घंटे तक बसों में लगातार बैठना पड़ रहा है। जैसे ही यात्री बस से नीचे उतर रहे हैं वे यही कह रहे हैं कि अब तो प्रयागराज जाने के लिए सोचना पड़ेगा। आने वाले लोग वाहन में बैठकर जाम के झाम से परेशान रहे। लोग बिना पानी व भोजन के बेहाल हो जा रहे हैं। अब जिले से प्रयागराज जाने वाले लोगों की संख्या कम हो रही है। सब लोग यही कह रहे है कि जब भीड़ कम होगी तब स्नान करने के लिए जाएंगे। कुंभ से स्नान कर वापस आना बहुत ही कठिन कार्य हो गया है। जाम के कारण लोग तीस घंटे से ...