संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिम्मेदारों की उदासीनता से हर माह सरकार को लाखों का चूना लग रहा है। मेंहदावल बाईपास पर रोडवेज की बसों से निजी वाहन चालक सवारियों को अपने वाहन में बैठा ले रहे हैं। रोडवेज बसों की सीटें खाली जा रही हैं। जबकि जहां पर रोडवेज की बसों का ठहराव होता है उससे महज कुछ ही दूरी पर पुलिस चौबीस घंटे मौजूद रही है। इतना ही नहीं यातायात पुलिस मुस्तैद रहती है। प्राइवेट वाहनों का प्रयोग अब कामर्शियल वाहन के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इन वाहनों से गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों के लिए सवारी लाने व ले जाने का कार्य हो रहा है। निजी कारों से सवारियों को ढोना कुटीर उद्योग बन गया है। जिससे कि सरकारी बसों में सवारी नहीं बैठ पा रही हैं। वही परिवहन विभाग को हर माह लाखों रूपये की टैक्...