संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मंगलवार की शाम को तहसील मेंहदावल क्षेत्र में बहने वाली पुरानी बूढ़ी राप्ती नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी के पुनर्जीवन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को तकनीकी व पर्यावरणीय दृष्टिकोण से समग्र सर्वेक्षण कराते हुए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। डीएम श्री कुमार निरीक्षण के दौरान कहा कि शासन स्तर से जिले में लुप्तप्राय नदियों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बूढ़ी राप्ती जैसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नदी का संरक्षण व पुनर्जीवन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह नदी मेंहदावल तहसील क्षेत्र से होकर बहती है और 18 राजस्व गांवों को स्पर्श करते हुए लगभग 35 किलोमीटर दूर बखिरा झील ...