संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर । विधायक अनिल त्रिपाठी की पहल पर मेंहदावल विधानसभा को 34 सड़कों, पुलों की सौगात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है। इस बात की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि बस्ती-गोरखपुर मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ हुई सामूहिक बैठक में उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों को सौंपा था। विधायक श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की विभिन्न सड़क एवं पुल निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण, शहरी,कृषि, व्यापारिक व सामाजिक आवागमन को नई दिशा मिलेगी। क्षेत्र के विकास रफ्तार सरपट दौड़ेगी। सबसे बड़ी सौगात 14. 3 किमी मेंहदावल-भरवलिया पाण्डेय -बौधरा बाबा-बेलौली मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 27 करोड़ 80 लाख 35 हजार की स्वीकृति प्रदान करते हुए ...