संतकबीरनगर, दिसम्बर 25 -- मेंहदावल, राजीव मिश्र। पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर मेंहदावल तहसील क्षेत्र में गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत मेंहदावल तहसील क्षेत्र के 29 गांवों से होकर एक्सप्रेसवे गुजरेगा, जिसके लिए बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद से ही संबंधित गांवों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के लिए गोरखपुर और बस्ती मंडल में सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। मेंहदावल तहसील क्षेत्र में यह एक्सप्रेसवे करीब 22.5 किलोमीटर की लंबाई में 29 गांवों से होकर गुजरेगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्र...