संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल के मूर्ति कलाकार संत प्रजापति ने हरियाण में मूर्ति बनाकर न केवल मेंहदावल बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। इस कलाकार ने हरियाणा प्रदेश में 50 फिट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति बनाकर अनपे नाम का लोहा मनवाया है। उसकी कला को देखते हुए वहां के मुख्यमंत्री ने उसे पुरस्कृत किया है। सूचना पर क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर कलाकार को बधाई दे रहे हैं। मेंहदावल कस्बे के बहबोलिया मोहल्ला निवासी संत प्रजापति ने हरियाणा प्रदेश के नारायणगढ़ स्थित ग्राम भूरेवाला में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए एक 50 फिट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण किया। मूर्ति निर्माण इस कदर किया गया कि क्षेत्र में इसकी तारीफ होने लगी। लोग कहने लगे कि कलाकार ने हनुमान जी के इस मूर्ति को मानो जीवन्त रूप दे...