संतकबीरनगर, मई 9 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल विद्युत वितरण खण्ड से जुड़े मेंहदावल कस्बे के फीडर की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक पांच घंटे ठप रहेगी। इस दौरान उपकेन्द्र पर स्वीचयार्ड के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस बात की जानकारी अधिशाषी अभियंता पीके गुप्ता ने गुरूवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने इससे उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा पर खेद जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...