सीवान, जुलाई 24 -- सिसवन, एक संवाददाता। महेंद्रनाथ शिव मंदिर मेहंदार में सावन की शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर के पट आधी रात के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। बाहर से आए श्रद्धालुओं ने सुबह में कमल दाह सरोवर में स्नान कर हर हर महादेव व शिव घोष के साथ बैरिकेटिंग के माध्यम से मंदिर पहुंचे और अरघा के जरिए अपने आराध्य देव की पूजा - अर्चना की व मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को ही शाम से मेहंदार पहुंचना शुरू हो गया था। जिले के अलावा छपरा , गोपालगंज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया, गोरखपुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा को जलाभिषेक करने के लिए मेंहदर पहुंचे। पुजारियों की मानें तो करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया। श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी नही हो, इसके लि...