सीवान, फरवरी 16 -- फोटो- कैप्शन- समहारणालय के सभाकक्ष में मेंहदार महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक करते डीएम - 25 फरवरी को बाबा महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित होगा मेंहदार महोत्सव- 2025 - महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिलाधिकारी विभिन्न कोषांगों का गठन करने का दिया निर्देश - कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय स्तर पर कलाकारों के चयन को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने हर की तरह इस साल भी सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की। इसमें मेंहदार महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने विभिन्न कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तैयारियों की स...