सीवान, जुलाई 19 -- सिसवन, एक संवाददाता । प्रखंड के मेहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 35 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। बाबा महेंद्रनाथ मंदिर के पुजारियों ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जो बाबा भोलेनाथ की लोकप्रियता और श्रद्धालुओं के विश्वास को दर्शाती है। प्रशासन ने श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी हुई है। श्रावणी मेले के दौरान बाबा महेंद्र नाथ मं...