भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में अभाविप की कॉलेज इकाई द्वारा सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉमर्स विभाग की डॉ. नेहा, प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि एवं नगर एनएसएस प्रमुख निधि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान छात्राओं ने एक दूसरी छात्राओं के हाथों में एक से एक मेंहदी के डिजाइनों की रचना की। बेहतर प्रदर्शन करने वाली दस प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि एवं नगर एनएसएस प्रमुख निधि ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मंच मिलता है। स...