चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के मान्यता प्राप्त मेंस यूनियन और रेल प्रशासन का 74 वां पीएनएम बैठक चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम सभागार में 20 से 21 नवंबर को आयोजित होगा। मेंस यूनियन कार्यालय में यूनियन के सदस्यों का प्री पीएनएम बैठक आयोजित होगा जिसमें पीएनएम बैठक में चर्चा किए जाने वाले एजेंडों से सबंधित चर्चा होगी। बैठक में मेंस यूनियन मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह, केंद्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे वहीं रेलवे की डीआरएम तरुण हुरिया, एडीआरएम(ओपी) एडीआरएम(इंफ्रा), सीपीएम, सीएमएस, एसएस ई(टेलीकाम) एसएससी वायरलेस, एसी प्लांट, कल्याण अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में 30 एजेंडों जिसमें 7 विशेष एजेंडों पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...