चक्रधरपुर, अगस्त 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया ने शुक्रवार को सीनी का दौरा किया। इस दौरान मंडल के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम के सीनी के दौरे के दौरान मेंस यूनियन के शाखा सचिव विश्वजीत बड़ाइक ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने सीनी में बिजली समस्या से अवगत कराते हुये दूसरा ग्रीड सीनी जल्द स्थापित करने और चालू करने की मांग की। साथ ही ट्रेन चालकों का 2020 से वकाया ओवर टाइम भत्ता, सीनी रेलवे रेलवे कॉलोनी की साफ सफाई, जर्जर क्वार्टर की मरम्मति और नए क्वार्टर का निर्माण, रेलवे इंटर कॉलेज और कॉलोनी में सड़क निर्माण, पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया और डीआरएम से समाधान कराने की मांग की। मौके पर डीआरएम ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर मेंस यूनियन के सहाय...