चक्रधरपुर, सितम्बर 26 -- चक्रधरपुर । रेलवे की मान्यता प्राप्त दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के साथ रेलवे प्रशासन का 74 वां पीएनएम बैठक 8 और 9 अक्टूबर को डीआरएम सभागार में आयोजित होगा। इस बैठक में आठवीं वेतन आयोग के गठन, सांतवें वेतनमान के आधार पर रेलवे कर्मचारियों को पेंसन देने आदि पर चर्चा होगी। साथ रेलवे हो रही निजीकरण का विरोध सबंधी कर्मचारियों के हित में जुड़ा अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में सरमू के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह, जोनल कार्यकारी सदस्य शिवजी शर्मा, सीओबी जवाहरलाल, अजय कुमार सिंह, सहित यूनियन के 12 शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव एवं अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे वहीं रेलवे प्रशासन की ओर से डीआरएम, एडीआरएम(ओपी) एडीआरएम (इंफ्रा) सीपीएम, सीएमएस सहित मंडल के तमाम विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। पीएनएम बैठक के पूर्व सरमू मंडल...