चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को चाईबासा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल ने चाईबासा रेलवे स्टेशन पर पीडब्ल्यूआई कार्यालय, रिजर्वेशन काउंटर, स्टेशन मास्टर कार्यालय, ट्रैक्शन आाफिस सहित अन्य कार्यालयों का दौरा किया और वहां पदस्थापित रेल कर्मियों की समस्याएं सुनी। कर्मचारियों ने वकाया यात्रा और मकान भत्ता, एमएससी नहीं मिलने सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही पीडब्ल्यूआई कर्मी नारायण चंद्र गोप ने अभी तक सातवां वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने की बात कही। वहीं कुछ कर्मियों ने चाईबासा के पुराने व जर्जर रेलवे क्वार्टर तोड़ कर नए रेल क्वार्टर का निर्माण कराने की मांग रखी। इस प्रतिनिधि मंडल में चाईबासा आईओडब्ल्यू से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया और समाधान कराने की मांग की।...