चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल संयोजक एम के सिंह की अगुआई में राउरकेला और बंडामुंडा में तैनात रेल अधिकारियों से मुलाकात की और रेल कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने सीनियर डीईई राउरकेला, सीनियर डीईई बंडामुंडा, एडीईएन राउरकेला, एआरएम बंडामुंडा, सीनियर डीईई राउरकेला सहित कई अधिकारियों से मुलाकात की और कर्मचारियों का वकाया एचआरए, कर्मचारियों का पदोन्नति, न्यू ड्रेस कोड, क्षतिग्रस्त कर्मचारियों के बाथरुम सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया और समाधान कराने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों ने बंडामुंडा एआरएम सहित कई अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...