जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मचारियों की समस्या के समाधान को लेकर मेंस यूनियन द्वारा टाटानगर और आदित्यपुर लॉबी पर धरना प्रदर्शन किया गया। रेलवे मेंस यूनियन के जोनल पदाधिकारी शिवजी शर्मा के नेतृत्व में धरना के बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। शिवजी शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को कार्य स्थल से लेकर आवासीय क्षेत्र और चिकित्सा के मुद्दे पर भी परेशानी झेलनी पड़ती है। रेलवे तत्काल समाधान कर्मचारियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...