जमशेदपुर, जुलाई 17 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस के कांग्रेस के चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा ने गुरुवार को टाटानगर एरिया मैनेजर कार्यालय रोड और सिक लाइन की जर्जर सड़क को बनाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा है। मेंस कांग्रेस ने रेल अधिकारी को बताया कि लोगों से ज्यादातर कर्मचारी या अधिकारी ही आवागमन करते हैं सड़क खराब होने से दुर्घटना की आशंका है। इससे एडीएमई ने आश्वासन दिया कि, बरसात के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस बीच सड़क के सभी गड्ढों को स्लैग या गिट्टी से भरा जाएगा ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...