चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस झारसुगुड़ा शाखा कार्यालय के लिए झारसुगुड़ा रेलवे कालोनी में लिए पूर्व में आबंटित क्वाट्रर क्रमांक बी/8/1 को रेलवे की ओर से खाली कराने का नोटिस जारी किया गया है। बरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) झारसुगुड़ा के द्वारा 2 सितंबर को मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव को एक नोटिस जारी कर उक्त क्वार्टर को जल्द जल्द खाली कराने को कहा गया है। इस सबंध में शाखा सचिव ने मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर मंडल संयोजक और शीर्ष नेताओं को अवगत कराया है। नेताओं ने कहा कि दिल्ली में एनआईआरएफ का सम्मेलन चल रहा है और सम्मेलन के समाप्त होते ही इस सबंध में डीआरएम से बात चीत की जाएगी और मौजूदा समय में मेंस कंाग्रेस के झारसुगुड़ा शाखा कार्यालय के लिए आबंटित किए गए इस क्वार्टर को खाली न कराने की निवेदन किया जाएगा।

हिंद...