बदायूं, जून 8 -- मेंथा फैक्ट्री में आग की घटना के बाद 16वें दिन मिले मानव अवशेष पुलिस ने फोरेंसिक और डीएनए जांच के लिए भेज दिए हैं। डीएनए जांच फोरेंसिक लैब रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। 21 मई की रात्रि को कुडानरसिंहपुर में मेंथा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के दौरान थाना मुजरिया के गांव बिचौला टप्पा जामनी के रहने वाले मुनेंद्र यादव अपने भाई गजेंद्र और पुष्पेंद्र के सामने भागते समय चिमनी गिरने से दब गया। पुष्पेंद्र और गजेंद्र ने भागकर अपनी जान बचा ली। परिजनों के हंगामे के बाद प्रशासन ने मलबा हटाया तो पांच जून की देर शाम जहां मुनेन्द्र के दबकर जिंदा जलने का दावा किया जा रहा था, वहां कुछ अवशेष मिल गए। परिजनों ने अगले दिन 6 जून की सुबह अवशेषों को मुनेन्द्र का मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर नमूने जुटाने के बाद जांच के लि...