बाराबंकी, जून 6 -- फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलौली में मेंथा पेराई के दौरान टंकी फटने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमे एक युवक को जिला असप्ताल भेजा गया है। बिलौली में बुधवार रात अनूप कुमार की टंकी पर मेंथा पेराई का काम चल रहा था। जिसमे गांव के नजबुल हसन 45वर्ष, तथा पुष्पेंद्र 30वर्ष, टंकी के नीचे ईंधन झोंक रहे थे। इस दौरान अचानक टंकी तेज आवाज के साथ नीचे से फट गई। टंकी से निकले खौलते तेल से दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने घायलों को आनन फानन सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया। जहां इलाज के बाद डाक्टरों ने पुष्पेंद्र को लखनऊ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...