बाराबंकी, जून 15 -- टिकैतनगर। फूटहागंज गांव में रविवार को खेत में मेंथा टंकी के पास बैठे एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। किसान खेत में मेंथा की टंकी पर बैठकर आग झोंक रहा था, तभी उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुई। परिजन आनन-फानन में उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से हालत गंभीर बताकर उन्हें सीएचसी टिकैतनगर रेफर कर दिया गया। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय ने दोपहर करीब एक बजे घटना की सूचना दरियाबाद पुलिस को दी, लेकिन पुलिस तीन घंटे बाद करीब चार बजे मौके पर पहुंची। इस दौरान किसान का शव सीएचसी में ही पड़ा रहा। जिससे परिजन और ग्रामीणों में काफी नाराजगी दिखी। टिकैतनगर कोतवाल रत्नेश पांडेय और दरियाबाद कोतवाल मनोज सोनकर ने सीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। परिजनों ने किसी पर संद...