मुंगेर, नवम्बर 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मेंथा चक्रवाती तूफान के कहर ने हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़ दी है। प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में तेज हवा और भारी बारिश के कारण किसानों की धान व मकई की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। प्रखंड के अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी लक्ष्मण टोला गांव में किसानों की मकई की फसल पानी में डूब गए है जिससे किसान परेशान हो गए है। किसान कपिल देव मंडल, सरयुग मंडल, सुनील मंडल, उपमुखिया नेपाली कुमार मंडल, धानो मंडल, कारेलाल मंडल, रामजी मंडल आदि किसानों ने बताया कि कुछ ही दिनों में फसल कटाई शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक आई बेमौसम बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह गल गई। सठबिग्घी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वे दोहरी मार झेल रहे हैं। पहले बाढ़ ने उनकी खेती को...