लातेहार, अक्टूबर 30 -- लातेहार प्रतिनिधि। मेंथा तूफान की आशंका ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। महुआडांड़ प्रखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तैयार खड़ी धान और मक्का की फसल प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। कृषि विभाग के अनुसार, खेतों में काटकर रखे गए धान को भारी नुकसान का खतरा है। हालांकि विभाग ने इस बारिश को रबी फसलों के लिए लाभदायक बताया है। रबी मौसम में सरसों, चना, मटर, गेहूं और मसूर जैसी फसलों की बुवाई की जा रही है, जिनके लिए यह बारिश नमी का काम करेगी। लेकिन अगर बारिश अधिक होती है तो सब्जी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। जिले में लगभग 30 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें करीब 29 हजार हेक्टेयर में अच्छी फसल तैयार हुई है। किसान पंकज प्रसाद, संतोष यादव, रवि भगत, फौजदार सिंह, जगनारायण सिंह और ...